मैने कुछ गलत नहीं कहा: कैलाश

भोपाल। आचार संहिता को ठोकर मारने वाले कैलाश चुनाव आयोग को अपना जवाब सौंप आए हैं। उन्होंने आयोग के मुंह पर दोटूक कहा है कि मैने कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन फिर भी यदि आयोग की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया हो तो शब्द वापस लेता हूं।

आचार संहिता को ठोकर संबंधी बयान के मामले में उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को अब जबाव दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, कैलाश ने अपने जबाव में कहा है कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक शब्द नहीं बोला है। इसके बावजूद आयोग को ऐसा लगता है तो वे यह शब्द वापस लेने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आचार संहिता का किसी तरह का उल्लंघन नहीं किया है। उनका कहना है कि आयोग इस मामले में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए। इधर, आयोग ने इस मामले पर अपनी तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। यह पूरा मामला भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !