एक दिन में दो बार चोरी हो गये किले वाले हनुमान जी के नेत्र

सागर। रहली के प्रसिद्ध किले वाले हनुमान जी के मंदिर और बाजार के हनुमान जी के मंदिर में विराजित हनुमान जी महाराज के नेत्र विजयादशमी की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

दो दो मंदिरों में एक साथ चोरी होने की घटना से रहली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। तारीफ की बात तो यह रही कि किले वाले हनुमान जी को सुबह भक्तों द्वारा दूसरे नेत्र लगाये जाने के बाद दोपहर में फिर से किसी ने नये नेत्रों की चोरी कर ली।

दोपहर में मंदिर पहुचे वार्ड सात के पार्षद देवराज सोनी ने बताया कि दापेहर करीब दो बजे मंदिर पहुचा तो हनुमान जी के नेत्र नही लगे हुये थे।दर्षनार्थियों के अनुसार देर रात तक हनुमान जी की मूर्ति में नेत्र यथावत लगे हुये थे लेकिन सुबहा जेसे ही भक्तों का मंदिर पहुचना शुरू हुआ तो देखा कि हनुमान जी महराज के नेत्र गायब थे। लेकिन दुबारा नेत्रों के चोरी होने की घटना से लोग स्तब्ध है।

इस संबंध में जब रहली थाना प्रभारी से बात की गइ्र तो उनका कहना हे कि अभी किसी ने षिकायत नही की हे सुनने में जरुर आया है। गौरतलब है कि पिछले साल नदी किनारे ही स्थित सूय्र मंदिर की मूर्ति चोरी हो जाने के बाद से पुरातत्व विभाग ओर पुलिस द्वारा सूय्र मंदिर तथा किले वाले हनुमान जी के सामने बने किले की सुरक्षा बडा दी गई। 

विदित हो कि हनुमान जी का मंदिर किले के ठीक सामने है और किले की सुरक्षा में निजी कंपनी का एक गार्ड पुरातत्व विभाग की ओर से तेनात किया गया है। साथ ही देर रात तक दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन चलता रहा ओर नदी किनारे पुलिस की डयूटी भी लगी थी एैसे में हनुमान जी के नेत्र चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की बडी कमी उजागर करती है।

रहली में इन दिनों रहली पुलिस की कार्यप्रणाली लचर हो गयी है। एैसे ही दषहरा मेला के दौरान शराब दुकान के दंबंगो द्वारा कुछ लोगों के साथ म मारपीट की और पुलिस कर्मी सामने बैठे तमाषा देखते रहे आम लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद लडाई बंद हो सकी।

पिछले एक साल में रहली में अवैध कारोबार तेजी से पनपे है। सबसे अधिक अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। गली गली शराब की दुकानें खुली हुई है।पिछले दो अक्टूबर गांधी जयंती की रात भी शराब दुकान के सामने अवैध रुप से शराब बेचते पाइ्र गयी मीडिया के द्वारा पुलिस की जानकारी में मामला लाये जाने के घंटा भर बाद पुलिस पहुची थी ओर आपेचारिकता कर इति श्री कर ली गई। ड्राई डे के दिन शराब बेचने का मामला नही बनाया गया था।

योगेश सोनी
रहली सागर म.प्र

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!