भोपाल। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि मध्यप्रदेश में रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की पहली इकाई में इस महीने (अक्टूबर) उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इस इकाई की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 50 लाख टन है। कंपनी ने निर्धारित अवधि (सवा दो साल) से पांच महीने पहले ही सिर्फ 22 महीनों में परियोजना को पूरा कर लिया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड के मालिक अनिल धीरूभाई अंबानी ने कहा, "लंबे समय से देश की जरूरतों को पूरा कर रहे हमारे विशाल इंफ्रास्ट्रक्च र व्यवसाय में सीमेंट व्यवसाय को शामिल कर हमें बेहद खुशी हुई है। रिलायंस सीमेंट वर्तमान में हमारी ऊर्जा, सड़क और मेट्रो रेल प्रणाली के क्षेत्रों में दी जा रही इंफ्रास्ट्रक्च र सेवाओं को और बेहतर बनाएगी।"
रिलायंस सीमेंट महाराष्ट्र के बाजार में पिछले साल ही लांच किया जा चुका है। कंपनी के बुतिबोरी संयंत्र से यहां आपूर्ति की जा रही है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग पांच लाख टन प्रति वर्ष है। कंपनी की योजना अब अपनी मध्य प्रदेश इकाई के जरिए देश के मध्य, पूर्व और उत्तरी हिस्सों के बाजारों में अपनी उपस्थिति बनाने की है।