भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी में जिला कलेक्टर ने धनौरा सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए सीईओ द्वारा जारी किये गये पत्र पर मामला गर्माने के बाद जिला कलेक्टर ने धनौरा सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत 29 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटाने के लिए धनौरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र बाखले ने अपने शासकीय पत्र के माध्यम से क्षेत्र के सरपंच सचिवों को आदेशित किया था कि मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र से सभा के लिए भीड़ लाई जाये।
कांग्रेस ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से की, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर भरत यादव ने जनपद पंचायत धनौरा सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।