इंदौर। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के प्राणी संग्रहालय में दो दिन पूर्व जन्मे तीन बाघ शावकों को गाय का दूध पिला कर जीवित रखा जा रहा है।
इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. ने बताया कि दो दिन यहां बाघिन ने तीन बच्चाों को जन्म दिया। उन्होंने ये भी बताया कि बाघिन अपने शावको से दूर रहती है और दूध नहीं पिलाती है। उन्होंने शावकों को बाघिन के पास ले जाने की तमाम कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। अब शावकों को गाय का दूध देकर जिंदा रखा जा रहा है।
शावकों के लिए बकरी के दूध की भी व्यवस्था कराई जा रही है। तो देखा आपने जब किसी के बच्चाों की जान खतरे में होती है तो ईश्वर उसकी कहीं न कहीं से सहायता जरूर करता है। फिर चाहें वह किसी के भी बच्चो क्यो न हों।