चुनाव प्रचार में जुटे पाटीदार, चुनाव आयोग से हुई शिकायत

भोपाल। भाजपा के विधायक संतोष जोशी ने अध्यापक मुरलीधर पाटीदार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एक सरकारी कर्मचारी रहते हुए पाटीदार खुद को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बताकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

शिकायत में कहा गया है कि राज्य अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक मुरलीधर पाटीदार और शिक्षक गोपाल मीणा गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें भाजपा से टिकट मिला है। इसलिए वे समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। जबकि अभी तक भाजपा की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है। यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। इस तरह के आरोप लगाते हुए सुसनेर विधायक संतोष जोशी और नलखेड़ा मंडल अध्यक्ष पीरूलाल कलसिया ने आगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डीडी अग्रवाल को शिकायत दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !