सीहोर। कोतवाली परिसर में रहने वाले पुलिस जवान द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस जवान का इलाज आइसीयू में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में रहने वाले कोतवाली में पदस्थ आरक्षक शेषनाथ यादव द्वारा मंगलवार की शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली पर परिजनों की सर्तकता से उसे उतार लिया गया तत्काल उसे बेहोशी हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ.रमन सिकरवार सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।