भोपाल। वन मंत्री सरताज सिंह को दोबारा टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया। इससे पहले सरताज के खिलाफ भी इसी आफिस में प्रदर्शन हो चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इन समर्थकों से सख्त लहजे में दो टूक कहा कि क्या पिछले चुनाव में सरताज सिंह को उनसे (सरताज) पूछकर टिकट दिया था, जो इस बार पूछकर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट देना न देना का पार्टी का निर्णय है।
नवमीं और दशहरे के दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चहलकदमी बढ़ गई है। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर तोमर से मुलाकात की। इधर, सिवनी मालवा के विधायक व वन मंत्री सरताज सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में बसों में भरकर पहुंचे। उन्होंने तोमर से मुलाकात कर सरताज को दोबारा सिवनी मालवा से उम्मीदवार बनाने की मांग की। तोमर ने उनका पक्ष सुनने के बाद उन्हें नसीहत दी।