राज्य शिक्षा सेवा नियमों से नाराज सहायक शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

उज्जैन। शिक्षक दिवस के मौके पर जहां एक ओर शिक्षकों का सम्मान किया गया वहीं विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों ने काली पटटी बांध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कालिदास संस्कृत अकादमी के मुख्य द्वार पर सहायक शिक्षक/शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने नारेबाजी कर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर शिक्षक और सहायक शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इन सभी ने अपनी मांगों के समर्थन में कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध जताया। इस दौरान प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग भी सामने रखी।

सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शिक्षा सेवा प्रारंभ की गई है। जिसमें 35 वर्षों से कार्यरत सहायक शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं है। जिसे लेकर आज सहायक शिक्षकों ने कालिदास संस्कृत अकादमी के बाहर प्रदर्शन किया।

शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपकर स्कूल शिक्षा मंत्री से सभी स्‍नातक सहायक शिक्षकों को पदोन्‍नति देते हुवे उक्त सेवा में सम्मिलित किये जाने की मांग की। इस दौरान सहायक शिक्षक सोहनलाल पण्‍डया, महेन्‍द्रसिंह सिसोदिया,चन्‍द्रेश भदौरिया, दीपक पुरोहित, रविंद्र नागर, जगदीश केलवा, सुरेंद्र पांचाल मनोज पुरोहित,संजय अन्‍वेकर, शिक्षक संजय ललवानी, मानसिंह चौहान, अनोखीलाल शर्मा, अशोक दुबे, अभय जोशी आदि मौजूद रहे। मिडिल स्‍कूल हेडमास्‍टर  प्रबोध्‍ पण्डया, चैनसिंह मिमरोट, दत्‍तात्रय निमजे, आदि उपस्थित थे।


दिनेश सक्‍सेना
अध्‍यक्ष
सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा
जिला उज्‍जैन
मो; 94248 30305
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!