भोपाल। कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज है। अब उन्हे अपने पीएफ अकाउंट का बेलेंस पता करने के लिए किसी बाबू के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बस आॅनलाइन अकाउंट एक्सिस करते ही उन्हें सारी स्थिति का पता लग जाएगा। आज चाहें तो अभी का अभी चैक कर सकते हैं।
लेकिन अब आप अपना पीएफ अकाउंट ऑनलाइन भी देख सकेंगे। जी हां, सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले ईपीएफओ ने भविष्य निधि (पीएफ) खातों को ऑनलाइन देखने की सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है।
इससे 5 करोड से अधिक ग्राहक अपने पीएफ खाते ऑनलाइन देख सकेंगे और उन्हें इसके लिए सालभर में मिलने वाली रसीद के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा।
इसके अलावा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यह घोषणा भी की है कि वह कर्मचारियों के लिए नौकरी बदलने पर ऑनलाइन पीएफ खाता स्थानांतरण की सुविधा अगले महीने शुरू करेगा।
पीएफ खाते ऑनलाइन देखने की सुविधा का श्रम मंत्री शीशराम ओला ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री कोडिकुन्निल सुरेश एवं ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केकेजालान भी मौजूद थे।