प्रितेश सारडा/नीमच। नीमच मे बारिश व गंदगी की वजह से शहर मे मलेरिया डेंगु व वायरल पैर पसार लिए है। इससे पिछले दिनो डेंगू की बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी दूसरे ही दिन दो व्यक्ति और डेंगु से पीड़ित पाए गए। जिससे नीमच कलेक्टर ने एक अनौखा अभियान छेडते हुए आज सुबह अपनी पत्नी एवं मंदसौर मे डिप्टी कलेक्टर शिखा नरवाल ने घंटाघर और कुछ वार्डो मे जाकर नाली मे ठसा ठस भरे नाली का मलबा निकलना शुरू कर दिया।
कलेक्टर विकास सिंह नरवाल को अपनी पत्नि के साथ नालियां साफ करते देख आसपास की जनता दंग रह गई । शहर मे गंदगी से पैदा हुए कीटाणुओं के चलते आए दिन लोग बीमार हो रहे है और सरकारी अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। आम जनता का कहना है मध्यप्रदेश का पहला कलेक्टर ऐसा देखा है। जो खुद अपनी पत्नी के साथ नीमच की गंदगी साफ करने निकले है। कलेक्टर व उनकी पत्नी खुद अपने हाथो गेती पावडा लेकर जगह जगह कीचड से भरे नाले साफ कर रहे है। और आम जनता के बीच यह संदेश जारी कर रहे है।
रिपोर्ट: प्रीतेश सारडा, नीमच
मो .9479706439