मंडला। अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर मण्डला में राज्य अध्यापक संघ के बैनर तले जिले के अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री एच.एस. मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री भाजपा को रैली आयोजित कर सौंपा।
इसके पहले अध्यापकों ने एक सभा आयोजित कर जारी आदेश के खिलाफ हल्ला बोला। जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने आदेश की विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा की । सहायक अध्यापकों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिये वित्त विभाग के पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार प्रारम्भिक वेतन रू7440 के आधार पर गणना करने की मांग की । अध्यापकों ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया 1998 में नियुक्ति होने के बाद भी सेवा की गणना 2007 से की जा रही है।
क्रमोन्नति प्राप्त कर चुके अध्यापकों को नये वेतन व्यवस्था में कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। पदोन्नति मिल चुकी अध्यापकों का वेतन पहले के वेतन से कम हो रहा है। संघ ने स्थानीय समस्यायों विशेष कर पदोन्नति को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने निर्णय लिया कि वे 17 सितम्बर को परिवार सहित मण्डला में मुख्यमंत्री जी से मिलकर चर्चा करेंगें।
ज्ञापन और रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगाराम यादव, मोहन यादव, महेन्द्र झारिया, उमेश यादव, कमलेश मरावी, कुसुमलाल, राकेश जायसवाल, अभित गुप्ता, संजीव दुबे, नरेश सैयाम, अंग्रेज सिंह उइके, सुनील नामदेव, संजीव सोनी, भागवत सिंगौर, मुकेश बैरागी, ब्रजेश डेांगसरे, मिली सिंह, मिनी सिंह, रवीन्द्र चैरसिया, अमरसिंह चन्देला, वीरन उइके, प्रशांत दुबे, तुलसीराम बन्देवार, सुरेश तिवारी, सुधीर पटेल, मनोज पटेल, दिलीप मरावी, विजय पाण्डे आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।