भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास एक पेड़ पर आज एक युवक की लाश पेड़ पर झूलती हुई मिली। मंत्रालय के पास पेड़ पर लटकी लाश से यह मामला बहुत ही गंभीर एवं संवेदनशील हो गया है।
यह लाश शाम करीब 6 बजे झूलती हुई मिली। युवक की उम्र 24 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। यह मौत कैसे हुई और क्यों हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। बल्लभ भवन के नजदीक हुई इस घटना ने मामले को बहुत ज्यादा संवेदनशील बना दिया है। पुलिस मामले को छिपाए रखते हुए तेजी से तफ्तीश में जुटी है।