शिवपुरी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व अपनी मांगों के शीघ्र शंशोधित आदेश जारी करने की मांग पर अडे अध्यापक अपने आंदोलन के तीसरे दिन भी पानी बरसते मे धरने पर जमे रहे।
22 सितम्बर को दशहरा मैदान मे आयोजित बादा निभाओ प्रदर्शन मे अधिक संख्या मे भोपाल पहुंचने की हुंकार भरी है। संयुक्त मोर्चा अध्यापक कोर कमेटी के धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं राज कुमार सडैया, सुनील उपाध्याय, नीरज सरैया ने संयुक्त रूप से वताया कि शिवपुरी जिले मे तीन दिनों से धरने पर जमे अध्यापकों ने आज अपने धरने के तीसरे दिन अपनी मांगो को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व संशोधित आदेश जारी करने की मांग को लेकर पानी बरसते मे भी धरना दिया है तथा 22 को भोपाल प्रदर्शन के लिये सभी अध्यापक आज पोहरी बस स्टेंड पर सायं 5 बजे से एकत्रित होकर सायं 6 बजे झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे वहां से रेल द्वारा भोपाल पहुंचकर वादा निभाओ रैली में शामिल होगें।
अध्यापक संगठन के राजबिहारी शर्मा, मनमोहन जाटव, बेदप्रकाश शर्मा, अरविन्द सरैया, राजीव बाथम, सुनील वर्मा, उमेश करारे, वल्लभ कुमार, दुर्गादत्त शर्मा, नासिर खां, अविनाश शर्मा, देवेन्द्र उचारिया, संजय भार्गव, यादवेन्द्र चैधरी, उमेश करारे, सन्तोष यादव, योगेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र चाहर, श्रवण बाथम, राजेश त्यागी, भूपेन्द्र सिंह माहौर, श्रीराम अहिरवार, देवेन्द्र उचारिया, तनुजा गर्ग, गीता अहिरवार, सुनील राठौर, संतोश शर्मा, राजेश पाठक आदि ने भोपाल चलने के लिये अपने आखिरी आंदोलन मे शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है ।
संयुक्त मोर्चा अध्यापक कोर कमेटी
समस्त अध्यापक संघ