कार्यकर्ता महाकुंभ की भीड़ में भटकते रहे राघवजी

भोपाल। अपने नौकर के यौन शोषण के आरोप में वित्त मंत्री की कुर्सी गंवा चुके और बीजेपी से निष्कासित कर दिए गए राघव जी भी आज भोपाल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ स्थल पर पहुंचे।
ये बात अलग है कि कल तक सरकार के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाने वाले राघवजी आम दर्शक की तरह सभास्थल पर पहुंचे और उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।

राघव जी को रैली स्थल में घुसने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने प्रख्यात टीवी चैनल आईबीएन7 से बातचीत में कहा कि मुझे एसएमएस के जरिए न्यौता मिला है। मैं यहां मोदी जी को सुनने आया हूं। मोदी जी का नाम बढ़ेगा। मेरी जो हैसियत है, मैं उसी के अनुरूप आया हूं। मुझे कोई शिकवा नहीं है।

सभास्थल से एक लड़के को हिरासत में लिया गया। उसके पास रिवाल्वर पाई गई थी। अभी ये साफ नहीं है कि वो रिवाल्वर लेकर क्यों आया था। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!