भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम धड़ों को एकजुट रखने की कोशिश करते हुए युवा और अनुभवी नेताओं को तमाम समितियों की जिम्मेदारी सौंपी है। जहां युवा और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं युवा कांग्रेस सचिव अरुण यादव को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने नैसर्गिक दावे के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष तो वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए पब्लिसिटी,प्रकाशन और मीडिया कमेटी का अध्यक्ष सांसद प्रेमचंद गुड्डू और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुईं तमाम समितियों का संयोजक बनाया गया है।
आगामी विधानसभा चुनावों के मुद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार शाम को सभी धड़ों को साधने की कोशिश करते हुए प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रचार अभियान समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, आरोप पत्र समिति और पब्लिसिटी पब्लिकेशन और मीडिया कमेटियों का गठन किया है। पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा घोषणा पत्र, पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल और कांग्रेस सचिव व सांसद मीनाक्षी नटराजन प्रचार अभियान समिति,मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी चुनाव प्रबंधन समिति, संजय पाठक चुनाव पब्लिसिटी,प्रकाशन और मीडिया कमेटी और आरिफ अकील को आरोप पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है।