दूधी नदी में मिली विवाहिता की लाश

सीहोर। तहसील मुख्यालय आष्टा की दूधी नदी में एक बतीस वर्षीय विवाहिता का शव मिला है, महिला तीन दिन से लापता थी, परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कान्या खेड़ी निवासी अनुसूचित जाति के मनोहर लाल की 32 वर्षीय पत्नी सीता बाई के पास 23 सितम्बर को किसी का फोन आया था फोन पर बात करने के बाद वो घर से चली गई जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी,बुधवार की रात को उसका शव दूधी नदी से बरामद हुआ है, परिजनों द्वारा सीता बाई की पहचान कर लिए जाने के बाद कहा जा रहा है कि सीता बाई की हत्या की गई है। 

पुलिस द्वारा शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जिस दिन सीता बाई घर से गई है उस दिन किसका फोन आया था?


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!