सीहोर। नवदीप हायर सेकेन्डरी स्कूल मंडी में पानी के टैंक में छात्र के निधन का समाचार अभी सुर्खियों में ही था कि बुधवार की सुबह एक अन्य बोर्डिंग स्कूल में आठ साल के छात्र की लाश मिली है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय सैकड़ाखेड़ी रोड पर स्थित इमानुअल गुरुकुल स्कूल में रोजाना की भांति बुधवार की सुबह जब छात्रों की गिनती की गई तो रेहटी निवासी कक्षा पहली का आठ वर्षीय छात्र नैतिक चौहान नदारद था, जिसे तलाशा गया तो वो ऊपर की छत रखी पाँच सौ लीटर पानी की टंकी में पाया गया उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
स्कूल प्रंबधन द्वारा तत्काल पुलिस को खबर दी गई जिस पर पुलिस ने पहुंच कर जांच प्रारंभ की। पुलिस का कहना है कि जांच और पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र नैतिक चौहान की मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। नैतिक चौहान रेहटी के रहने वाले सजन सिंह चौहान का पुत्र है।