भोपाल। म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ 9 सितम्बर 2013 को म.प्र. के विभिन्न विभागों और उनकी परियोजनाओं में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर दोपहर 01:30 (डेढ़) बजे एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन बोर्ड आफिस चौराहे, एमपी.नगर में देने जा रहा है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने सभी संबंधितों से नियत समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है।
दिनांक:- 9 सितम्बर सोमवार 2013
समय :- दोपहर 1: 30 बजे
सत्याग्रह स्थान :- बोर्ड आफिस चैराहा एम.पी. नगर भोपाल
रमेश राठौर
प्रदेश अध्यक्ष
मो न. 9425004231
संविदा कर्मचारियों की मांगे इस प्रकार हैं:-
(1) म.प्र. के सभी विभागों एवं परियोजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को शीध्र नियमित किया जाए।
(2) नई सीधी भर्ती बंद कर उन पदों पर सबसे पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए ।
(3) जिन विभागों में संविदा कर्मचारियों को हटाया गया है जैसे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन, सर्वषिक्षा अभियान में, उन संविदा कर्मचारियों की तत्काल बहाली की जाए । और जब तक संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता तब तक किसी भी संविदा कर्मचारी को हटाया नहीं जाए ।
(4) संविदा कर्मचारियों को, गृह भाड़ा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, चिकित्सा अवकाष, अनुकम्पा निुयक्ति, चिकित्सा अवकाष, एक्सग्रेसिया, वाहन भत्ता, समय - समय पर बढ़ने वाला मंहगाई भत्ता दिया जाए, समयमान वेतनमान, पदोन्नति दी जाए।