भोपाल। सिटी की आर्ट एंड क्रॉफ्ट टीचर प्रीतिमा गुप्ता के पास गणेश का हैंडमेड अनोखा कलेक्शन है। उन्होंने पिछले पांच सालों में एंटिक गणेश डिजाइन किए हैं। उनके कलेक्शन की खासियत यह है, जितनी भी प्रतिमाएं हैं सभी उन्होंने अपने हाथों से तैयार की हैं।
इस अनोखे संग्रह में सबसे छोटे गणेश 1 मिली मीटर के हैं, जिसे लैंस की सहायता से देखना पड़ता है। इसके अलावा इस कलेक्शन में राई के दाने पर, एक सुपारी पर 101 गणेश, चावल के दाने पर गणेश और अलग- अलग दाल, सब्जी, सुतली, हल्दी, लकड़ी की छाल आदि से बनीं 101 गणेश प्रतिमाओं का सेट भी है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वे पिछले पांच सालों से हैंडमेट एंटिक कलेक्शन कर रही हैं। इस गणेशोत्सव पर वे बच्चों को मिट्टी और इकोफ्रेंडली गणेशजी तैयार करा रही हैं। उन्होंने बताया कि एंटिक कलेक्शन की शुरूआत के पीछे उद्देश्य थे पहला छोटी मूर्तियों को प्रोत्साहित करना और दूसरा पानी को प्रदूषित होने से बचाना। उनका कहना है कि छोटी से छोटी मूर्ति स्थापित कर भक्ति की जा सकती है तो बड़ी मूर्ति क्यों खरीदना।