भोपाल। 45 प्रतिशत के झमेले में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 20 हजार से ज्यादा संविदा शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी 10 तारीख को भोपाल में जुटने जा रहे हैं। सनद रहे कि शिक्षा के अधिकार के तहत बनी गाइडलाइन में एक छोटे से उल्लेख के चलते इन्हे नौकरी नहीं दी गई, जबकि केन्द्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है।
लीजिए आप भी पढ़िए इस आंदोलन के लिए जारी अपील
प्रिय मित्रों, आपको को सूचित किया जाता है की अपना भोपाल जाने का प्रोग्राम बदल गया है अब हम लोग 9 सितम्बर 2013 को रात में निकलेगे भोपाल में नीलम पार्क में हमें 2 दिन की धरना प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है। 10 सितम्बर 2013 और 11 सितम्बर 2013
यह अंतिम युद्ध है जिसे हर हालत में हमें जितना ही होगा क्योकि 11 सितम्बर 2013 को कैबिनिट की अंतिम बैठक है इसीलिए में हमें अपने लिए मध्यप्रदेश का राजपत्र को निकलवाना होगा क्योकि सितम्बर के अन्तिम महीने में सेकेंड राउंड की भर्ती चालू हो जाएगी और सुप्रिम कोर्ट जाने के लिए विचार भी करना है क्योकि सुप्रिम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल राज्य के शिक्षा विभाग के खिलाफ निशुल्क एव बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 के अनुसार राष्ट्रिय अध्यापक शिक्षा परिषद के तहत जो योग्यता बनाकर भारत का राजपत्र 25 अगस्त 2010 को निकाला उसके तहत निर्णय दिया है।
प्रिय मित्रों से विनम्र निवेदन की इस सत्य के युद्ध में सभी के सहयोग की अवशयकता है अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुचना है ताकि हम इस सत्य के युद्ध को जीत सके
सम्पर्क:-
दिपेन्द्र सेन 09829866032 मेरा मध्य प्रदेश नं. 9165289920 ,
राजू मिश्रा 7566893493
रामेश्वर जी टीकमगढ़ 9584958374,
घनश्याम जी 8109220975 ,
दिनेश बैरागी 9685616776
विशेष सहयोगी:- सुरेश डांगी, महेश प्रजापति, विपिन देशपाण्ड, पृथ्वीराज नागर, योगेश व दिलीप शर्मा राठौर जी, अन्सारी जी, दिनेश नागर, सत्येन्द्र सिंह इलाहबादी, रेणु श्रीवास, सुनीता, रीतू जोशी आदि।
भोपाल में मिलने का स्थान:-नीलम पार्क न्यू मार्केट 74 बंगला रोड भोपाल मध्य प्रदेश