माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी, शहडोल वृत्त अंतर्गत कई कम्प्यूटर आपरेटर भिन्न भिन्न जाब रेट पर कार्य कर रहे हैं! उचित न्याय दिये जाने हेतु हम लोगों के दर निर्धारण के लिये समिति का गठन किया गया है जिसमें वन संरक्षक उमरिया अध्यक्ष है।
इसके अतिरिक्त सभी वनमंडल अधिकारी तथा मुख्य वन संरक्षक द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही दर का निर्धारण किया जाता है! इतने अधिकारी लोगों के मौजूद होने भी वेतन निर्धारण में गलत प्रक्रिया अपनाई गई है!
प्रतिवर्ष की भांति मंहगाई को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष 2013 में भी समिति द्वारा सभी के दर का निर्धारण करना था् परंतु इस वर्ष समिति अध्यक्ष वन संरक्षक उमरिया तथा अन्य समस्त अधिकारी सहित मुख्य वन संरक्षक द्वारा बेहद गलत तरीका अपनाते हुये दर का निर्धारण किया गया है जो निम्न है
(1). समिति का गठन लोगों को उचित न्याय देने के लिये होता है परंतु यहां समिति अध्यक्ष उमरिया द्वारा केवल अपने कार्यालय के आपरेटर का ग्रेड परिवर्तन किया गया बाकी किसी का नहीं!
(2). वर्ष 2013 के दर निर्धारण का आदेश निकलने के 8-10 दिन बाद वृत्त स्तर से आदेश निकाला गया जिसमें यह लेख किया गया कि किसी अधिकारी को ग्रेड परिवर्तन का अधिकार नहीं रहेगा अर्थात समिति अध्यक्ष द्वारा ग्रेड परिवर्तन का आदेश मुख्य वन संरक्षक की जानकारी में निकाला गया! यदि ग्रेड का परिवर्तन करना ही था तो सभी आपरेटरों का करना चाहिये था ना कि एक-दो-चार लोगों का! समिति का कार्य सभी उचित न्याय देना है ना कि एक-दो-चार लोगों को!
(3). समिति ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुये मनमाने तौर पर बिना किसी आधार के मनमाना तौर पर वेतन में वृद्धि की है!
(3). दर का निर्धारण समिति को समान रूप से सभी के लिये करना चाहिये था परंतु समिति ने बिलकुल ही उल्टा तरीका अपनाते हुये इस आदेश को पारित कराया है !
समस्त कम्प्यूटर आपरेटर
शहडोल वृत्त शहडोल