दिग्दर्शिका नहीं लौटा रही है स्टूडेंट्स की कासन मनी

भोपाल। आपके अपने शहर भोपाल में दिग्दर्शिका नाम की एक शिक्षण संस्था के द्वारा 65000/-रुपया फीस लेकर   स्पेशल एजुकेशन से बीएड/डीएड कराया जा रहा था जिसमे 5000/-कासन मनी फाइनल एग्जाम के बाद लौटने को कहा गया था जो आज दिनाक तक अप्राप्त है।

जिसका नाम पता दिग्दर्शिका पुनर्वास अवं अनुसन्धान संस्थान बी 2-92 साह्पुरा में स्थापित था जिसमें सत्र 2012-12  दो वर्षीय डिप्लोमा [डीएसइएमआर] का पाठ्यक्रम मनिपाल विश्वविद्यालय से संचालित बताकर जून 2010 में बच्चों का दाखिला कराया गया और जब पहला सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरा जाने वाला था तब इग्नू विवि से बताया गया तब तक हमारी फीस में अधि धनराशी जमा की जा चुकी थी 8 माह गुजर चुके थे।

छात्र्रो ने समझोता करते हुए परीछा फार्म भरा तीन सेम तक ठीक था फ़ाइनल एग्जाम 5 जून 2012 को मोतीलाल विज्ञानं महाविद्यालय में कराया गया था उसके 9 माह बाद परीक्षा परिणाम दिया गया जो ignou की किशी web पर मौजूद नहीं है बताया गया था की ignou ने सीधे institute को दिया है बो बाद में नेट पर डालेंगे तब हमलोगों ने rci में ragistration के लिए कहा तो कहा गया की इससे हो जायेगा परन्तु आज दिनांक तक न rci पंजीयन हुआ और नही सही रिजल्ट मिल पाया इस तरह से हमलोगों का 2 लाख रुपया और 2 साल ख़राब होता नजर आ रहा है इस तरह छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी जिम्मेदारी दिग्दर्शिका की और ignou की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!