शरद क्षीरसागर। राज्य शिक्षा सेवा आयोग के गठन के साथ ही एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उल्लेखनीय है कि, म.प्र.शासन ने शिक्षा में आवश्यक एकरूपता लाने के लिए राज्य शिक्षा सेवा आयोग का गठन किया है।
इस पूरे मामले में एरिया एजुकेशन ऑफिसर का पद सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बन गया है. इन पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देते हुए म.प्र.जनशिक्षक संघ ने अपने अनुभव के दम पर दावा प्रस्तुत किया है. म.प्र. जनशिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शरद क्षीरसागर ने बताया की म.प्र.के राजपत्र में निहित अनुदेशों के अनुसार एरिया एजुकेशन ऑफिसर का पद जनशिक्षक की पद संरचना के विरुद्द सृजित किया है तथा जनशिकक्षकों के वर्तमान स्वरूप को एरिया एजुकेशन ऑफिसर में समायोजित किया गया है.ऐसे में वर्तमान में कार्यरत जनशिक्षको के लिए इस नई संरचना में अनुभवों के अंकों का प्रावधान किया जाना चाहिए।
विगत कुछ वर्षों से जनशिक्षकों ने संकुल व्यवस्था अंतर्गत अकाडदमिक तथा प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया है.. इस अनुभव को शैक्षिक अनुभव से पृथक माना जाकर जनशिक्षक दायित्व निर्वहन हेतु कम से कम १० अंक प्रावधानित किये जाएँ म.प्र.जनशिक्षक संघ ने शासन से उपरोक्तानुसार शुद्धि पत्र जारी करने की अपील की है.
शरद क्षीरसागर
9754104577