राजधानी में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर डकैती

भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाले एक लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर आधा दर्जन बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाश उनके यहां से नकदी सहित करीब दो लाख का माल ले गए। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे। फिलहाल आरोपियों को कोई सुराग नहीं मिला है।

इस मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होशंगाबाद में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ 51 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र किशोर गौड़ कोलार इलाके में 13 कृष्णा सोसायटी नहर के पास परिवार सहित रहते हैं। रात करीब 3 बजे वे सो रहे थे, तभी खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो उन्हें घर के अंदर करीब एक दर्जन बदमाश नजर आए, जो हाथों में तलवार और लोहे की राड लिए हुए थे।

बदमाशों ने श्री गौड़ और उनकी पत्नी को कब्जे में लेने के बाद अन्य कमरों में सो रहे उनके तीनों बच्चों को बाहर से शटकनी लगाकर बंद कर दिया। बदमाशों ने श्री गौड़ की पत्नी सुनीता को धमकाते हुए उनसे लाकर की चाबी मांगी। डर के मारे चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखी करीब 14 हजार की नकदी, सोने की छह चूड़ी, चेन, 4 अंगूठियां दो चांदी के सिक्के, चांदी की एक मूर्ति, एक कैमरा और दो मोबाइल लेकर भाग गए।

बदमाशों ने इस दौरान करीब एक घंटे रुककर उनके घर की तलाशी ली। बदमाश वारदात के लिए घर के दो दरवाजे तोड़कर घुसे थे। लूटे गए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए से अधिक बतायी जाती है। पुलिस ने इस मामले में डकैती का प्रकरण दर्ज करने के बजाय चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। मौके पर पुलिस का डाग स्कावाड भी पहुंचा था, लेकिन वह भी यहां वहां भटकने के बाद लौट आया। फिलहाल पुलिस को डकैतों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!