भोपाल। जिला पंचायत बैतूल में पदस्थ दागी अफसर शिवनारायण सिंह चौहान अपने पॉलिटिकल प्रेशर का यूज करते हुए अपना ट्रांसफर कैंसल कराकर फिर बैतूल की जिला पंचायत की सीईओ सीट पर आ जमे हैं।
बीते रोज उनका ट्रांसफर कैसिल कर दिया गया और उनके स्थान पर आए आईएएस अफसर गणेश शंकर मिश्रा को मात्र 13 दिन ही काम करने का मौका मिल सका। सनद रहे कि श्री मिश्रा की यह पहली पोस्टिंग थी। यहां बताना मुनासिब होगा कि जिला पंचायत बैतूल के सीईओ शिवनारायण सिंह के खिलाफ बैतूल में काफी विरोध है और अब यह सीट भी पॉलिटिकल पोस्टिंग की तरह दिखाई देने लगी है।
श्री चौहान का अतीत अपने वरिष्ठों से अनुशासनहीनता और अपने कनिष्ठों को प्रताड़ित करने से शुरू होता है वहीँ उनकी इस स्तर की राजनीतिक पहुँच साबित करती है की राजनेताओं के लिए किसी अधिकारी का पक्ष लेने का कोई मापदंड नहीं है।
श्री चौहान शाजापुर में चुनाव के दौरान गुजरात कैडर की महिला आईएएस पर्यवेक्षक के साथ अभद्रता के मामले में जहाँ जांच का सामना कर रहे हैं वहीँ देवास के तत्कालीन कलेक्टर और जिला पंचायत के अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने की सजा के तौर पर सीधी स्थानांतरित हो चुके हैं। पर फिर अपनी राजनीतिक पहुँच का लाभ लेकर बैतूल पहुँच गए थे और पुनः पहुँच गए है ये बहुत कुछ साबित करता है ।