शिवराज ने विंध्य के सफेद शेर को ललकारा

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य के सफेद शेर को ललकारते हुए घोषित किया कि अब विंध्य में सफेद शेर का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। सनद रहे कि विंध्य में दिग्गज कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी को सफेद शेर कहा जाता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा में गोविन्दगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सफेद शेरों का राज अब जा चुका है विंध्य में सफेद शेर का राजनैतिक अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है।

उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पूरे प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। विंध्य की जनता कांग्रेसी नेताओं के स्वार्थो की बलि चढ़ गई। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षो के शासनकाल में विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है।

उन्होनें कहा कि मैं विंध्य के सभी कांग्रेसी नेताओं को 10 वर्षो का हिसाब देने को तैयार हूं और वह भी 50 वर्षों का हिसाब दें कि उन्होनें जनता की भलाई के लिए क्या किया।

जन आशीर्वाद यात्रा में पार्टी के प्रदेश महामंत्री यात्रा के प्रदेश सह प्रभारी विनोद गोटिया, श्रीमती साधना सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री मदनमोहन गुप्त, सांसद गणेष सिंह, प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. दीपक विजयवर्गीय, जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, विधायक गिरीष गौतम, नागेन्द्र सिंह, माया पटेल, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!