भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी मुख्य सचिव आर. परशुराम से शुक्रवार को मंत्रालय में मिले। परशुराम ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है कि डीपीसी जल्द ही करवा ली जाएगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीपी माली ने बताया कि मुख्य सचिव ने पंद्रह अगस्त तक राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए डीपीसी करा लेने का दावा किया है।
माली ने यह भी बताया कि राज्य प्रशासनिक सेवा की अन्य विभागीय पदोन्नतियां भी जल्द ही कराने का मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया है। सीएस से मुलाकात के बाद अब राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें पांच अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल के बारे में चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि राप्रसे अधिकारी संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन बुलंद करने वाला था।