भोपाल। शाजापुर में सीएम शिवराज ने दिग्विजय पर साधा निशाना, बोले बुद्धिहीन हो चुके है दिग्विजय सिंह, सदबुद्धि की करता हूं कामना।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि दिग्विजय सिंह को छपास का रोग लग गया है, लिहाजा वो रोजाना ऐसे बयान देते है जो निचले स्तर पर सोचने वाले भी नहीं देते।
जनआशिर्वाद यात्रा पर निकले शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर में कहा कि कांग्रेस उन्हें बदनाम करने की भरपूर कोशिश कर रही है और जब चुनाव आते है तो कांग्रेस का एजेंडा सामने आ जाता है। शिवराज ने कहा कि वो फक्कड़ है और उन्हें इसबात की चिंता नहीं कि कांग्रेस क्या आरोप लगाती है, जनता सबकुछ देख रही है।