भोपाल। फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से वार करते हुए कहा कि किसी भी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को टोपी पहनने से इंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि उसकी जिम्मेदारी सभी को साथ लेकर चलने की होती है।
अभिनेता मुराद ने ईद के मौके पर यहां ईदगाह पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पत्रकारों से चर्चा में यह टिप्पणी की। मुराद ने मुख्यमंत्री चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भी एक मुख्यमंत्री है और उन्हें टोपी पहनने पर कोई इतराज नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि चौहान की लोकप्रियता देश में किसी भी मुख्यमंत्री से कम नहीं है। मुराद ने कहा कि इस देश में कोई भी व्यक्ति जो जिम्मेदार पद पर बैठा है उसे सब लोगों को साथ लेकर चलना ही होगा और मुख्यमंत्री चौहान यह काम बखूबी कर रहे हैं। इस मौके पर जब उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मुबारक मौके पर किसी का नाम लेना नहीं चाहते।
इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान ईद के मौके पर ईदगाह पहुंचे और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को ईद की बधाई दी और उनसे काफी देर तक मिलते रहे। चौहान इस मौके पर टोपी भी धारण किए हुए थे।