हमसे कहा गया है इसलिए हम चुप रहेंगे: मोदी पर गडकरी ने कहा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रवास पर आए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के दावेदार के नाम को लेकर भाजपा में किसी तरह की कदमताल नहीं चल रही है, सही समय पर पार्टी फैसला लेगी, यह फैसला मीडिया की चर्चा का विषय नहीं है। भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री के दावेदार के नाम पर सार्वजनिक राय जाहिर न करने की हिदायत दी गई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के भाजपा के भावी प्रधानमंत्री के दावेदार के सवाल पर गडकरी का कहना है कि मोदी एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री है, उन्होंने विकास का मॉडल प्रस्तुत किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी कार्यशैली व योजनाओं की सराहना की।

गडगरी का आरोप है कि कांग्रेस डर्टी ट्रिक्स का इस्तेमाल कर रही है, इसके लिए वह केद्रीय जांच ब्यूरो व आयकर विभाग का सहारा ले रही है। गडकरी ने सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो ऑफ ब्लैकमेलिंग बताया। गडकरी ने कहा, "बटला हाउस मुठभेड़ पर कांग्रेस के नेता ने सवाल उठाए, अब न्यायालय का भी फैसला आ चुका है, उसके बाद भी वे इस मुठभेड़ को फर्जी करार देने पर तुले हैं। यह आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला, शहादत का अपनाम है, कांग्रेस वोट बैंक की खातिर यह सब कर रही है।"

पिछले दिनों राज्य में दो करोबारियों के यहां पड़े आयकर विभाग के छापों के बाद एक डायरी में दो मंत्रियों के साथ गडकरी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुरेश सोनी का नाम आने के सवाल पर उन्होंने फिर डर्टी ट्रिक्स का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी को पत्र लिखना या किसी के टिकट पर हवाई यात्रा करना कोई गुनाह नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!