केबीनेट ने सिर्फ अध्यापकों को दी समान काम समान वेतन की मंजूरी

भोपाल। कैबिनेट ने सोमवार को अध्यापकों के समान काम समान वेतन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अमल में आते ही अध्यापक संवर्ग के सहायक अध्यापक, अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों को अक्टूबर में बढ़ाए गए वेतन की पहली किस्त मिलेगी।

सनद रहे कि इस संदर्भ में शिवराज सिंह चौहान ने गुरुपूर्णिमा से पहले आदेश जारी करने की बात कही थी परंतु बाद में वो टाल दी गई। इससे तिलमिलाए अध्यापक 25 अगस्त को ​इंदौर में चिंतन शिविर की तैयारियों में लग गए थे और इसी प्रक्रिया के बीच में केबीनेट की यह मंजूरी आ गई है।

अब किसको कितना फायदा
सहायक अध्यापक- 700 से 1000 रु.
अध्यापक - 2050 से 2650
वरिष्ठ अध्यापक- 1350 से 1750

चार किस्तों में दिया जाएगा बढ़ा हुआ वेतन
अध्यापक संवर्ग को बढ़ाए गए वेतन को तीन साल में चार किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त इसी साल सितंबर में, दूसरी किस्त अगले साल अक्टूबर 2014, 2015 और 2016 में दी जाएंगी। बढ़ा हुआ वेतनमान भी एक सितंबर 2016 से लागू होगा।

ये है विसंगति
पांचवें से छठवें वेतनमान लेने वालों को तय फार्मूला यानि मूल वेतन में 1.86 का गुणा किया जाता है। इस मान से सहायक अध्यापकों को 7440 और वरिष्ठ अध्यापकों को 10230 रुपए मूल वेतन होना था। ऐसा नहीं करते हुए सहायक अध्यापकों के लिए 5200 और वरिष्ठ अध्यापकों के लिए 9300 रु. का वेतन निर्धारण कर दिया गया।

प्रदेश में अध्यापकों की स्थिति
सहायक अध्यापक- 1 लाख 52 हजार
अध्यापक- 72 हजार
वरिष्ठ अध्यापक- 9 हजार


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!