भोपाल। निजी कॉलेजों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की फीस अब राज्य सरकार भरेगी। कैबिनेट ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। इस फैसले से प्रदेश के 35 हजार विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा, वहीं सरकारी खजाने पर करीब 72 करोड़ रुपए का भार आएगा।
सरकार फीस के साथ-साथ आदिवासी छात्रों (11वीं-12वीं) को पढ़ाई के दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आवास के लिए प्रति छात्र प्रतिमाह 2000 रुपए, अन्य जिलों में 1250 रुपए तथा ब्लॉक स्तर के इलाकों में एक हजार रुपए देगी।
जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अजा-जजा छात्रों को आवास सुविधा दिए जाने की राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी। कैबिनेट ने इसके अलावा लंबे समय से चली आ रही धार्मिक, परोपकारी और सांस्कृतिक संस्थाओं को जमीन दिए जाने की मांग पर भी मुहर लगा दी है।
तय किया गया है कि बाजार मूल्य के 25 फीसदी प्राब्याजी राशि और इस राशि पर 5 प्रतिशत लीज रेंट लेकर जमीन का आवंटन होगा। कुशाभाऊ ट्रस्ट समेत पुराने मामलों पर शर्मा ने कहा कि इन्हें विशेष प्रकरण मानते हुए कैबिनेट निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट में कुल 54 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
एक करोड़ हुआ राज्यपाल का स्वेच्छानुदान : कैबिनेट ने राज्यपाल के स्वेच्छानुदान मद की राशि सालाना 30 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ करने को मंजूरी दे दी। राज्यपाल इसमें से 25 फीसदी राशि अनुदान के रूप में प्रदेश के बाहर भी दे सकते हैं।
यह भी हुए निर्णय
- श्रीलंका में सीतामाता के मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए पर्यटन विभाग महालिंगा स्वामी सेवा ट्रस्ट को देगा।
- सहकारी संस्थाओं को गोदाम निर्माण के लिए सरकार मुफ्त जमीन देगी।
- मंत्रालय के नए भवन नॉर्थ व साउथ एनेक्सी के प्रस्ताव के मसौदे का एक बार और अध्ययन होगा। फिर मंजूरी होगी।
- जनसंपर्क विभाग के 220 अस्थाई पदों को 27 फरवरी 2018 तक बढ़ाया।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 1000 की बजाए 2000 रु. और सहायिकाओं को 500 की बजाए 1000 रु. मिलेंगे, उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 1000 रु. होगा।
- बुरहानपुर बायपास के लिए 180 करोड़ 54 लाख रुपए तथा नागदा-गोगापुर 15 किमी मार्ग के लिए 40 करोड़ 58 लाख रुपए की मंजूरी।
-जबलपुर के जिला न्यायालय भवन के लिए 157 करोड़ रुपए राशि भी स्वीकृत।
- पॉवर जनरेटिंग कंपनी में में सुरक्षा कर्मियों के पद 25 से बढ़ाकर 235 किए गए।