इंदौर। ट्रेजर आईलैंड निर्माण की अनियमितताओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कोड एक्स-299 की जांच के संबंध में सीबीआई बुधवार को ईओडब्ल्यू से दस्तावेज लेगी।
एडवोकेट अश्लेष शर्मा ने बताया कि सीबीआई मंगलवार को कोर्ट में भी हाजिर हुई। उन्हें करीब 5 हजार से ज्यादा दस्तावेज की फोटो कॉपी देना है जिसमें ईओडब्ल्यू कई दिनों से जुटा हुआ है। संभवत: सभी फोटो कॉपी बुधवार को हो जाएगी, उसी के बाद उन्हें सौंपा जाएगी।
गौरतलब है कि सीबीआई जांच के लिए मूल दस्तावेज की मांग कर रही है। यह फोटो कॉपी पेश करने के बाद ही उन्हें कोर्ट में जब्त मूल दस्तावेज मिल पाएंगे।