भोपाल। फेस्टिवल सीजन से पहले सरकार सितंबर में महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 90 फीसदी कर सकती है। फिलहाल महंगाई भत्ता 80 फीसदी है। इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन पाने वालों को फायदा होगा।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सितंबर में महंगाई भत्ते में 10-11 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका सही कैलकुलेशन 30 अगस्त को जून के इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का रिवाइज्ड वर्जन जारी होने के बाद होगा। सरकार की तरफ से 31 जुलाई को जारी जून के प्रोविजनल आंकड़ांे के मुताबिक, रीटेल इनफ्लेशन 11.06 फीसदी था, जो इस साल मई के 10.68 फीसदी से ज्यादा है।
आमतौर पर सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए पिछले 12 महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स को आधार बनाती है। इस मामले में विचार के लिए जुलाई 2012 से जून 2013 तक के इंडस्ट्रियल वर्कर्स से जुड़े रीटेल इनफ्लेशन डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा।
कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज के जनरल सेक्रेटरी के के एन कुट्टी बताया, 'इस बार यह करीब 10 फीसदी रहेगा और इसकी घोषणा सितंबर में की जाएगी।' उनके मुताबिक, 'महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 90 फीसदी करने के अलावा सरकार को हमारी मांग के मुताबिक, 50 फीसदी भत्ते को बेसिक पे मंे मिला देना चाहिए। महंगाई भत्ता बहुत पहले ही 50 फीसदी के बेंचमार्क को पार कर चुका है।'
आमतौर पर महंगाई भत्ते के 50 फीसदी पार करने पर इसे मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है। इससे कर्मचारियों के दूसरे भत्ते के साथ मूल वेतन में भी बढ़ोतरी होती है। कुट्टी ने कहा, 'महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि 1 जनवरी 2011 के मुकाबले रहन-सहन का खर्च 171 फीसदी बढ़ गया है।' तकरीबन 3 साल बाद महंगाई भत्ते में डबल डिजिट में बढ़ोतरी होगी। पिछली बार सितंबर 2010 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 10 फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया था। इसे 1 जुलाई 2010 से लागू किया गया था। इस साल अप्रैल 2013 में महंगाई भत्ता 72 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था। इसे 1 जनवरी 2013 से लागू किया गया था।