विधानसभा में गूंजा प्रदेश में चल रहे फर्जी NGO कारोबार का मामला

भोपाल। कांग्रेस के बिसाहुलाल सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत फर्जी स्वंयसेवी संगठनों को करोडों रुपये दिये जाने का आरोप लगाया। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार कांग्रेस के बिसाहुलाल सिंह ने अनूपपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत फर्जी स्वंयसेवी संगठनों को करोडों रुपये दिये जाने का आरोप लगाया।

सदन में सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान उदाहरण देते हुए बताया कि अनूपपुर में उनके एक मित्र ओमप्रकाश ध्रुवे के नाम पर भी 54 लाख रुपये निकाल लिये गये जबकि ध्रुवे का कोई स्वंयसेवी संगठन नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2.64 करोड़ रुपये फर्जी स्वंयसेवी संगठनों को दिये गये हैं जबकि इन संगठनों द्वारा जिले में कोई काम नहीं किये गये।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने आश्वस्त किया कि दो माह के भीतर एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजकर स्वंयसेवी संगठनों को राशि आवंटित करने के मामले की जांच करा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

विपक्ष के नेता अजय सिंह का कहना था कि प्रदेश के आदिवासी अंचलों में योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह हो रहा है यह सभी को मालूम है. उन्होंने पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत व्यय की गई राशि की जांच कराने की मांग की।

एक अन्य प्रश्न में कांग्रेस के ही डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिये गये हैं उन्हें मिलीभगत के चलते निलंबित नहीं किया जा रहा है।

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री केएल अग्रवाल ने कहा कि ब्यूरो द्वारा लिखित में चालान पेश किये जाने संबंधी जानकारी के बाद शासन कार्यवाही करता है. उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा कभी कभी जानकारी भेजने में देरी के चलते ऐसा हो जाता है।

कांग्रेस के ही ब्रजराज सिंह का आरोप था कि मुख्यमंत्री की प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में इन संस्थाओं द्वारा जनता के साथ की जा रही लूट को रोकने के लिये नियामक आयोग बनाये जाने की घोषणा के बावजूद इन संस्थाओं द्वारा भारी लूट की जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ईरदास रोहाणी ने कहा कि राज्य बीमारी सहायता निधि में से जिन मरीजों को इलाज के लिये सवा लाख रुपये स्वीकृत होते हैं उनसे 80-80 हजार रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं. उन्होने कहा कि सरकार के कानून अच्छे हैं लेकिन उन पर अमल भी होना जरुरी है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार ‘बेटी बचाओ’ अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उसी प्रकार इन योजनाओं का प्रचार किया जाना चाहिये।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!