उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण कोरिया की छात्रा से बलात्कार करने के आरोपी रिसोर्ट मैनेजर को जिला व सत्र न्यायाधीश अखिलेश पांड्या ने आठ साल की कैद और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
मालूम हो कि अध्ययन के सिलसिल में आई दक्षिण कोरिया की छात्रा को बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में स्थित रिसोर्ट के मैनेजर दीपक विश्वकर्मा ने 14 जनवरी 2013 को अपनी हवस का शिकार बनाया था। यह छात्रा उसी रिसोर्ट में ठहरी थी।
छात्रा ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत महाराष्ट्र के औरंगाबादमें दर्ज कराई थी। बाद में यह प्रकरण उमरिया पुलिस के पास आया। इस प्रकरण की सुनवाई के बाद जिला व सत्र न्यायाधीश पांड्या ने रिसोट्र मेनेजर विश्वकर्मा को आठ साल की कैद व दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।