भोपाल\इंदौर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल के तीनों अधिकारियों की रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड बढ़ाई गई है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ की जानी है साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए जाने हैं, वहीं पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपी डॉ. अजय की भी रिमांड मांगी है। उसे भी 27 जुलाई तक के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
इधर क्राइम ब्रांच की टीम ने डॉ. जगदीश सागर के ग्वालियर स्थित एक मकान पर छापामार कार्रवाई की। यहां किराएदार से पूछताछ की गई है। न्यायालय ने व्यापमं के गिरतार अधिकारी नितिन महिंद्रा, अजय सेन और चंद्रकांत मिश्र की 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड बढ़ा दी है।
दरअसल रिमांड अवधि खत्म होने के बाद तीनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था, इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने के लिए अदालत में रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने व्यापमं के अधिकारी नितिन और अजय के घर पर सोमवार को छापामार कार्रवाई कर लाखों की नकदी भी जब्त की थी। क्राइम ब्रांच के एएसपी दिलीप सोनी ने बताया कि पुलिस टीम ने डॉ. जगदीश सागर के ग्वालियर स्थित मकान पर छापा मारा। वहां एक किराएदार रह रहा है। कमरों की तलाशी में कुछ दस्तावेज मिले हैं।
थर्ड डिग्री इस्तेमाल नहीं : न्यायालय ने व्यापमं के तीनों अधिकारियों पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। वहीं अगली पेश की पूर्व मेडिकल चेकअप कराकर पेश करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।