उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही प्रदेशभर मे जनता से हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांग रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के सिपहसालार पुलिस अधिकारियों को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं। यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को यहां सीएम आगमन से पहले अस्थाई हेलीपेड में सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर जाने को लेकर पर्यटन निगम अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव डयूटी पर तैनात थाना प्रभारी से भिड़ लिए।
रोकने पर वे आपा खो बैठे और टीआई को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली। साथ ही यह भी कहा कि बुलाओ तुम्हारे अफसरों को। या तो हमें मार लो या हम तुम्हें मार देंगे। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। सीएम का हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था कि यादव ने सुरक्षा घेरे के अंदर जाना चाहा।
नरवर थाने के टीआई डीके सैनी व अन्य ने रोका तो वे भड़क गए। गुस्से मे उन्होंने टीआई के कंधे पकड़ धक्का देने की कोशिश भी की। मीडियाकर्मियों पर भी भड़क गए। विवाद बढ़ता देख एसपी अनुराग मौके पर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, गोविंद मालू आदि ने भी यादव को समझाया।
हेलीकॉप्टर रूका, फिर गए अंदर
हेलीकॉप्टर आने से पहले यादव अंदर नहीं जा सके। हेलीकॉप्टर उतरने के बाद वे अंदर गए और सीएम की अगवानी की। घटना दौरान संभागायुक्त अरूण पाण्डेय, आईजी व्ही मधुकुमार कुछ दूरी पर वाहन में बैठे थे, लेकिन ये आला अधिकारी भी चुप्पी साधे रहे।