भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक भूचाल आया गया है। वित्तमंत्री राघवजी पर उनके ही नौकर ने अनैतिक कार्य का आरोप लगा डाला है। इन आरोपों के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर राघवजी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वित्तमंत्री का प्रभार फिलहाल जयंत मलैया को सौंप दिया गया है।
ऐसे में जबकि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव एकदम नजदीक हैं, भाजपा के लिए सनसनीखेज खबर आई है। पार्टी में खासा दखल रखने वाले बुजुर्ग राघवजी पर उनके ही नौकर राजकुमार ने अनैतिक कार्य का आरोप मढ़ दिया है।
इन आरोपों के चलते राघवजी को अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ गई है। आरोप लगाने के बाद नौकर गायब है।