भेपाल। मप्र शासकीय लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के आह्वान में जिला शहडोल में लिपिकों की हडताल छठवें दिन भी जारी रही। ज्ञात हो कि मप्र के लिपिक एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर है।
पिछले 6 दिन से जिला कलेक्ट्रेट शहडोल के सामने धरने पर बैठे लिपिकों ने आज से भूख हडताल शुरू कर दी है जिसमें आज श्री छोटेलाल सिंह म0बा0वि0 शहडोल एवं महेन्द्र द्विवेदी शिक्षा विभाग उपवास पर बैठे। लिपिको ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
म0प्र0 लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने माननीय न्यायालय म0प्र0 द्वारा संघ के पक्ष में रिट क्र0-11334/03 में दिंनांक 12.7.2011 को पारित निर्णय का पालन शासन द्वारा नही किये का विरोध कर रहे है जिसमें वेतनमान निर्धारित किया गया है। माननीय न्यायालय म0प्र0 द्वारा संघ के पक्ष में रिट क्र0-11334/03 में दिंनांक 12.7.2011 को पारित निर्णय सक्षेप बहाल किए जाने को लेकर अनिश्चित कलीन हडताल 6 दिन भी जारी रखते हुए भूख हडताल पर उतर गए है।
शासन की अडियल रवैये के कारण शहडोल जिले में 90 प्रतिशत लिपिक कर्मचारी हडताल पर है जिससे सभी कार्यालयों का काम काज ठंप पडा है एवं कार्यालय सूनसान है लिपिक संघ शहडज्ञेल ने आम जनता से उसे हो रही असुविधा के लिए खेद् व्यक्त किया है एवं कहा गया है कि हम उन्ही लोगों के बीच के है एवं आम जनता का दर्द समझते है लेकिन शासन के दमनकारी नीतियों के खिलाफ हमें मजबूरन यह कदम उठाना पडा अतः आमजन भी मेरी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर किए जाने हेतु आमजन भी शासन तक आवाज उठाए।