अध्यापक मंच: मुरली मनोहर को अब प्रदेश अध्यक्ष रहने का अधिकार नहीं

सेंधवा। सेंधवा श्री जुनेद शेख सहायक अध्यापक नगर प्रवक्ता ने श्री मनोहर दुबे एवं मुरलीधर पाटीदार को पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा पद से तुरन्त त्याग पत्र देने की मांग की है क्योंकि यह दोनो नेतृत्वहीन है।

श्री मुरलीधर पाटीदार विगत 17 वर्षों से सहायक अध्यापक की भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे है जब भी आंदोलन अपनी चरम सीमा पर होता है ये दोनो झूठे आश्वासन के आधार पर आंदोलन स्थगित कर देते है एवं इनके गुर्गे गलत अफवाहों के आधार पर सहायक अध्यापक संविदा शिक्षक, गुरूजी को दिशा भ्रमित व दिशान हीन करते है।

इनके द्वारा आज तक कोई भी सफल आंदोलन नहीं किया गया है। सब गेम प्लानिंग का हिस्सा होते है। झूठे आश्वासनों की अफवाहो पर ही हमें प्रदेश सरकार का आभार  व्यक्त करवा लिया जाता है जबकि हकीकत में कुछ नहीं होता और सच्चाई और कुछ ही होती है।

अतः मनोहर दुबे एवं मुरलीधर अपनी बिफलताओं के चलते शीघ्र प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त मोर्च के पद से त्याग पत्र देवें अन्यथा उनके खिलाफ 17 वर्षों तक एक ही पद पर बने रहने के लिए मजबूरीवश न्यायालय की शरण में जाकर त्यागपत्र की मांग की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी इनकी स्वयं की होगी।

जुनेद अहमद शेख
सहायक अध्यापक
नगर प्रवक्ता
मो. 9575757034

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!