सीएम ने पढ़े कर्मचारियों की तारीफ में कसीदे

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी परिश्रम कर रहे हैं, यही कारण है कि मध्यप्रदेश की विकास दर जो नौ वर्ष पूर्व-4 प्रतिशत थी, आज 10.02 प्रतिशत हो गई है।

प्रदेश ने हर क्षेत्र में चहुँमुखी विकास किया है और देश में अव्वल हो गया है। विकास के मामले में अभी एक पड़ाव पार किया है। अभी मंजिल पर पहुँचना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज उज्जैन में मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी अध्यक्षीय मण्डल के संभागीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के हित की रक्षा करने में वे सदैव आगे रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड की आपदा में कर्मचारी संगठनों द्वारा एक दिन का वेतन देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों ने पीड़ित मानवता की सेवा में अनुकरणीय कार्य करते हुए लगभग 60 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

इसके पूर्व मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पहार और स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कर्मचारियों के कल्याण के लिये किये गये कार्यों के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता श्री सुलतानसिंह शेखावत ने कहा कि पिछले 9 वर्ष से कर्मचारियों और अधिकारियों को उनका हक देने का काम मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। 

राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री अमरसिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी हर माँग पूरी की गई है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री के.एल.अग्रवाल, सांसद श्री प्रभात झा, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार तथा कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कर्मचारी मौजूद थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!