इंदौर। आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट को संचालित करने वाली कंपनी ने इंदौर विमानतल प्रबंधन को पत्र लिखकर सूचना दी है कि इंदौर से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की दोबारा शुरू होने वाली उड़ान फिलहाल 30 सितबंर तक बंद रहेगी।
स्पाइस जेट की दिल्ली से सुबह 7.40 बजे चलती है और इंदौर 8.10 बजे आकर वापस दिल्ली जाती है। कंपनी ने करीब 5 माह पूर्व इसे बंद किया था। स्पाइस जेट की सेवा 10 अगस्त से पुन: शुरू होने वाली थी। कंपनी ने इसे 1 अक्टूबर से शुरू करने का आश्वासन दिया है।