भोपाल। बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों पदों की भर्ती निकालने वाले एक फर्जी संस्थान नेशनल हैल्थ केयर ऑर्गेनाईजेशन ने सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए जमा करवा लिये। यह राशि आवेदन के साथ बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से मंगवाई गई थी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जैसे ही गुजरी संस्थान के संचालक पैसों को कैश कराकर फरार हो गए। वर्तमान में संस्थान की वेबसाईट और मेल आईडी भी नहीं चल रही है।
जब इसकी जानकारी आवेदन भरने वालों को मिली तो उन्होंने भी अपने ठगे जाने संबंधी शिकायत साइबर सेल में की और संबंधित संस्थान के संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जनसुनवाई पहुंचा आवेदन
इस मामले को लेकर सौरभ सिंह ने भी कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की है। उसने अपने आवेदन में बताया कि नेशनल हैल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन ने देश भर से विभिन्न प्रकार के पदों जैसे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, इंस्ट्रक्टर, फील्ड असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर पर भर्ती के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए वेतनमान भी 17 हजार से 22 हजार 500 रुपए तय किया गया था।
सामान्य वर्ग के लोगों को आवेदन के साथ 500 रुपए व आरक्षित वर्ग के लोगों को 250 रुपए का ड्राफ्ट संस्थान के नाम पर आवेदन के साथ लगाकर भेजना था। सौरभ ने बताया कि उनके साथ 8 साथियों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था। आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि 8 जून थी। अंतिम तिथि के अगले दिन से ही संस्थान की वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई और जिस मेल आईडी से संपर्क हो रहा था वह भी बंद हो गई है। द्उन्होंने बताया कि भोपाल पुलिस की सायबर सेल को भी इस मामले में शिकायत कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।