LUN के अध्यक्ष ने कोल कंपनी से रिश्वत में मांगे 1 करोड़, नहीं दिए तो काम अटका दिया

भोपाल। मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम (एलयूएन) के अध्यक्ष पर एक कोल कंपनी ने एक करोड़ रूपए की घूस मांगने का आरोप लगाया है। पलपल इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रकम की यह मांग वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) कोटे के कोयले की सप्लाई का ठेका देने के बदले में की गई।

दोबारा अनुबंध में एलयूएन अध्यक्ष का रोड़ा

एसकेजे एंड कोल प्रालि कंपनी वर्तमान में एलयूएन में एसईसीएल बिलासपुर के कोयला सप्लाई की हैंडलिंग एजेंट है. पूर्व में उसके पास डब्ल्यूसीएल नागपुर से आने वाले कोल आवंटन का ठेका भी था. कंपनी के डायरेक्टर एसके मिश्रा ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत कर आरोप लगाया है कि एलयूएन अध्यक्ष दोबारा अनुबंध करने में बाधा डाल रहे हैं।

मुख्य सचिव और लोकायुक्त से की शिकायत

23 जनवरी को एलयूएन अध्यक्ष ने मिश्रा को अपने कक्ष में बुलाया और बताया कि उन्होंने डब्ल्यूसीएल के अनुबंध के लिए अन्य कंपनी से रूपए लिए हैं, जो अब उस कंपनी को लौटाने पड़ेंगे. अब आपसे (एसकेजे) यह अनुबंध करने पर आपको ये एक करोड़ रूपए देने होंगे. कंपनी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन, मुख्य सचिव और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है।

बेटी की शादी का दिया हवाला

एलयूएन अध्यक्ष ने अगले माह बेटी की शादी का जिक्र कर उसकी भव्य व्यवस्थाओं पर होने वाले खर्च का हवाला भी दिया. कंपनी का कहना है कि एलयूएन अध्यक्ष पूर्व में पुलिस अधिकारी रह चुके हैं और रिश्वत की मांग करते समय उन्होंने इसका रौब भी दिखाया।

हमने नहीं, पार्टनर ने की शिकायत: मिश्रा

एसकेजे एंड कोल प्रालि कंपनी के डायरेक्टर एस के मिश्रा ने कहा कि कोयले के ठेके को लेकर अध्यक्ष से हमारा पुराना विवाद चल रहा है, इसको लेकर हम पहले भी लोकायुक्त संगठन को शिकायत कर चुके हैं. जहां तक रिश्वत मांगने का मामला है, यह शिकायत हमारे पूर्व पार्टनर अजय जैन ने की है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!