चारों तरफ पानी ही पानी, गैरतगंज डिस्कनेक्ट

0
गैरतगंज। राकेश गौर। बीते तीन दिन से रायसेन जिले सहित समस्त तहसील क्षेत्रभर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह ठप्प हो गया है। क्षेत्र की बीना एवं कहूला नदी अपने पूरे उफान पर है। तेज बारिश के कारण हाल ही में बना बीनापुर स्थित कहूला पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है जिससे सागर मार्ग बंद हो गया है।

वहीं बीना नदी भी खतरे के निशान के नजदीक है। बरसात में क्षेत्रभर में निचले इलाके के घरों में पानी भर गया है जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। साथ ही पानी के भराव के चलते सोयाबीन की बोवनी बडी मात्रा में नष्ट हो गई है। इस बीच वर्षा का दौर लगातार जारी है।

मंगलवार की शाम से नगर में तेज बारिश का दौर तीन दिन बाद भी थमा नही है। बुधवार एवं गुरूवार की दरमियानी रात बरसात अपने चरम पर रही। जिससे बीना एवं कहूला नदी अपने उफान पर आ गई। रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूर सागर मार्ग पर स्थित ग्राम बीनापुर की कहूला नदी पर हाल ही में बनाया गया पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिससे सागर मार्ग बंद हो गया है। पुल के दोनो ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रही। वहीं नगर की बीना नदी भी उफान पर आने के साथ ही खतरे के निषान के नजदीक पहुंच गई है।इसी के साथ विदिषा मार्ग पर एक पुलिया के टूट जाने से यह मार्ग भी बंद हो गया है। जिससे आवागमन में खासी परेशानी हो रही है।

घरों में भरा पानी


तेज वर्षा के चलते जिले के गैरतगंज नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी घरों के अंदर पहुंच गया है। नगर के पाठा मौहल्ला मार्ग पर बनी एक गोदाम तेज पानी के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही कस्बा गढी के कई घरों सहित,हरिजन मौहल्ला, वार्ड क्रं 8 गढा मौहल्ला,बगीचा मौहल्ला सहित कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। क्षेत्र के ग्राम पटी बोदरा में दर्जनभर घरों में अंदर तक पानी भर जाने से वे क्षतिग्रस्त हो गए है।

उधर तेज पानी गिरने से सोयाबीन की बोवनी कर चुके किसानों की हालत पतली बनी हुई है। कस्बा गढी सहित क्षेत्रभर में अधिकांष खेतों में पानी का बडी मात्रा में भराव हो गया है। तथा वे  जलमग्न हो गए है। खेतो में पानी लबालब भरे रहने से सोयाबीन की बोवनी नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं अन्य मौसमी फसलों की कृषि को नुकसान होने की संभावना भी बनी हुई है।

कंपनी की मनमानी से फिर हुआ सागर मार्ग बंद


रायसेन जिले के गैरतगंज मुख्यालय से 7 किमी दूर सागर मार्ग स्थित ग्राम बीनापुर के कहूला पुल के टूटने के बाद दोबारा नए निर्माण में सडक निर्माता कंपनी वेलस्पन द्वारा बरती गई मनमानी के चलते एक बार पुनः क्षेत्रवासी सडक मार्ग बंद होने की त्रासदी भोगने को मजबूर है। सडक कंपनी ने निर्धारित स्थान पर पुल का निर्माण न करके लागत बचाने की दृष्टि से विपरीत दिषा में पुराने पुल से तकरीबन सौ फिट नीचे छोटे से एप्रोच पुल का निर्माण करके अपने कार्य की इतिश्री कर ली थी। उस समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों की अनदेखी भी कंपनी को अपने गलत कार्यो को करने में मददगार साबित हुई। परन्तु अब क्षेत्रवासी एवं यात्री इस मनमानी की पीडा झेल रहे है। गत वर्ष भी यह पुल वर्षाकाल में कई बार जलमग्न हुआ था तथा रास्ते बंद हो गए थे। अनुमान है कि इस वर्ष भी कंपनी की इस मनमानी के कारण सडक मार्ग के बाधित होने का सिलसिला जारी रहेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!