दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह किसानों के बकाया बिजली बिल का शत प्रतिशत सरचार्ज तथा मूल बिल की आधी राशि माफ कर दी गई हैं। उसी तरह गरीबी का बकाया बिजली बिल भी पूरा माफ कर दिया जायेगा।
साथ ही किसानों को अब हर महीने बिजली बिल देने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 12 सौ रूपये प्रति हार्स पावर प्रति वर्ष की दर निर्धारित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली मिलने से प्रदेश का हर गांव दुनिया से जुड़ जायेगा। जिससे सर्वागीण विकास का मार्ग खुलेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की मदद से कुटीर उद्योग स्थापित हो सकेगे क्योंकि केवल खेती से सभी को रोजगार नहीं मिल सकता। उन्होंने उद्योग, धंधों के लिये युवाओं का आह्वान करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सांसद एवं दो विधायकों को नहीं मिला संबोधन का मौका
अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ समारोह में मंत्री ,विधायक एवं सांसद से भरे मंच में केवल मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने ही समारोह को संबोधित किया इसके अलावा सांसद अशोक अर्गल ,सेवढा से बसपा विधायक राधेलाल वघेल एवं भाण्डेर विधायक आशाराम अहिरवार अपनी वारी का कही इंतजार करते रहे उन्हें उद्वोधन के लिये नहीं बुलाया गया यहीं हाल भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी अपने मौके का इंतजार करते नजर आये ।
और बहन बिलखती रहीं
समारोह में शामिल होने के बाद गंतव्य के लिये जैसे ही मुख्यमंत्री वाहर निकले तो वहां पर उद्रगवा की आंगनवाडी कार्यकर्ता लक्ष्मी सेंगर ने रास्ता रोककर अपनी फरियाद सुनाई रोती विलखती हुई लक्ष्मी का कहना था कि सात माह पहले जब वह आंगन वाडी से बच्चे को भर्ती कराने के लिये आयी थी तभी वहां दतिया के परियोजना अधिकारी ओपी सिंह ने निरीक्षण किया और आंगनवाडी केन्द्र का ताला लगा देखते हुये उसको पद से हटा दिया इसके बाद से वह अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगा चुकी है लेकिन आज तक उसकी बातों को सुनकर किसी ने ध्यान नहीं दिया महिला का कहना था कि उसका पति ब्रद्रध बेटा विकलांग घर में जबान बेटी है।
आंगनवाडी से हटाये जाने के बाद उसका परिवार भूखों मर रहा है महिला ने चेतावनी दी कि दस दिन में उसको वापिस नहीं रखा गया तो वह आत्मदाह कर लेगी। महिला को रोता बिलखता छोड़ सीएम रवाना हो गए।
गर्मी और उमस से बेहाल रहे लोग
बरसात के मौसम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये तेहर लाख रूपये सामियाने व टेंट पर खर्च किये गये टेंट वाटरप्रूफ बनाया गया था कार्यक्रम के दौरान वारिस तो नहीं हुई लेकिन आसमान से आग जरूर बरसी जिसने लोगों वहाल कर दिया था ।
स्टेडियम बना बस स्टेंड
मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेंत्रों से लोगों को लाने ले जाने के लिये प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी जिसके लिये स्टेडियम ग्राउंड को उपयोग में लाया गया जब कि इस खेल मैदान में लाखो की लागत से टर्फ विकेट बना हुआ है विकेट सुरक्षित रहे इसके लिये स्टेडियम को चारो और से सुरक्षित किया गया है और यहां कार्य•्रम होना भी प्रतिबंधित है इसके बावजूद बसो को उसी टर्फ विकेट के ऊपर से निकाला गया खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिये उन्होंने किसी को अनुमति नहीं दी है ।
मुख्यमंत्री ने यह की घोषणाएं
*नगर पंचायत बडौनी को तहसील बनाने की घोषणा की ।
*जिले के दूरस्थ क्षेत्र बसई को टप्पा तहसील बनाने की घोषणा
*गल्र्स कालेज में बीकॉम कक्षाएं इसी सत्र शुरू करने की घोषणा
*दतिया रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिये सेदधान्तिक स्वीकृति देते हुए प्रकिया प्रारंभ करने की घोषणा ।
* सिंध नदी पर स्टॉप डेम बनाने के लिये सर्वे होगा ।
समारोह की झलकियां
* निर्धारित से समय से साढे तीन घंटें देरी से पहुचे मुख्यमंत्री
* आंधी और तूफान है शिवराज सिंह चौहान के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आंधी तूफान नहीं भईया है।
* मुख्यमंत्री ने शीघ्र सेंवढ़ा आने की घोषणा की।
* समारोह में प्रशासन ने हजारों खाने के पैकेट तैयार कराए लेकिन लोगों को भोजन नहीं मिला।
* आंगनवाड़ी कायकता, पंचायत सचिव,पटवारियों,सरपंचों ने जुटाई भीड़।
*स्वागत समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं ही मंच संभालते हुये भाजपाईयों को बुलाया ।
*समारोह में प्रदर्शनियां बहुत दूरी पर लगाई गई स्वयं मुख्यमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करने नहीं पहुंचे ।
*अपनी समस्याओं के निराकरण की आस लेकर आये लोग सीएम से मुलाकात नहीं कर सके उनके आवेदन लेने के लिये प्रशासन ने टीन सेड में प्रथक व्यवस्था की थी ।
*समारोह स्थल में जगह न मिलने पर पत्रकार दीर्घा में घुसे भाजपाई
* जिला पंचायत सदस्यों की कुर्सियां रहीं खाली