कैलाश जोशी से लेकर बाबूलाल गौर तक सब भाजपाई सीएम भ्रष्ट थे: भाजपा के सांसद ने कहा

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बालाघाट से सांसद के. डी. देशमुख ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों को भ्रष्ट बताया है। इनमें चौहान से पहले के भाजपाई मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में देशमुख ने मौजूदा मुख्यमंत्री चौहान को छोड़कर राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्रियों- कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, बाबूलाल गौर व उमा भारती- का नाम लेते हुए देशमुख ने कहा कि उन्होंने इन सभी का शासनकाल देखा है। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार था और पैसे लेकर नौकरी लगाई जाती थीं।

उन्होंने यह भी कहा कि चौहान पूर्व के मुख्यमंत्रियों से अलग हैं, उन्होंने जनता के कल्याण के लिए काम किया है। इनके जैसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं हुआ।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हालांकि देशमुख ने संवाददाताओं के सवाल पर सफाई दी कि उन्होंने अपने दल के किसी मुख्यमंत्री का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने जो भी कहा, उसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है।

इससे पहले भाजपा विधायक दीपक जोशी ने कर्नाटक में भाजपा को मिली हार को लेकर फेसबुक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यदि मध्य प्रदेश में हालात नहीं सुधरे तो यहां भी कर्नाटक जैसा हाल होगा। जोशी ने हालांकि बाद में अपनी राय वापस ले ली थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!