अघोषित कटौती का विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता को जेल भेजा

रायसेन। इधर सरकार 'अटल ज्योति' की घोषणा कर रही है और उधर बिजली कंपनी 'अघोषित कटौती' से बाज ही नहीं आ रही है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि यदि अघोषित कटौती का विरोध करो तो अफसर हरिजन एक्ट लगवाकर जेल तक भेज देते हैं। ऐसा ही कु्छ हुआ कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि राजू माहेश्वरी के साथ, जो इस समय जेल में हैं।

शब-ए-बारात त्यौहार के मौके पर शहर में जारी अघौषित कटौती के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों लोगों ने रात्रि करीब 10.30 बजे बिजली दफ्तर को घेर लिया। वहीं त्यौहार के मौके पर बिजली की आंख मिचौली के चलते लोगों का गुस्सा साफ देखा जा रहा था। लोगों ने बिजली कंपनी के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजू माहेश्वरी सहित मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद थे। फॉल्ट हो जाने और बिजली गुल होने पर लोगों का गुस्सा बड़ता ही चला गया। वहीं कुछ लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर दी।

जैसे तैसे कर रात में तो लाइट चालू हो गई। वहीं सुबह होते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी ने हरिजन थाने में पहुंचकर अभद्रता किए जाने पर सांची विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी के विधायक प्रतिनिधि राजू माहेश्वरी पर मामला दर्ज करवा दिया।

विधायक प्रतिनिधि राजू माहेश्वरी का कहना है कि  बिजली कटौती को लेकर जे.ई अंकित विमल से बातचीत की गई थी विद्युत कंपनी के डी ई का फोन नहीं लग रहा था और कंपनी के जे ई अंकित विमल ने उन्हें झूठा फंसाने के लिए हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया। बुधवार को पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि राजू माहेश्वरी को कोर्ट में पेश किया जहां जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए।

नहीं उठाते फोन

बिजली कंपनी की मनमानी के चलते लोगों को अघौषित कटौती का समाना करना पड़ रहा है कभी फाल्ट तो कभी रख रखाब के नाम पर जमकर कटौती का सिलसिला मुख्यालय पर बदस्तूर जारी है। कपंनी द्वारा त्यौहार को देखते हुए कोई भी तैयारी नहीं की गई वहीं लाइन में फाल्ट हो जाने के चलते घंटों लोगों को त्यौहार के मौके पर बीताने पड़े। वहीं लाइट की कटौती क्यों कि गई जिसके लिए बिजली दफ्तर के लैंड लाइन नम्बर 07482-222104 पर कोई फोन नहीं उठता जिससे लोगों का गुस्सा ओर बड़ जाता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!